अफगानिस्तान के क्रिकेट मे एक ऐसा हुआ जैसे कोई भूचाल आ गया हो जैसे ही आफगानिस्तान के आइसीसी टी20 टीमों की घोषणा की कुछ ही देर बाद राशिद खान ने कप्तानी छोडऩे का फैसला सुना कर सबको चौंका दिया
उनका कहना था कि टीम का चयन में करते हुए उनकी कोई भी राय नहीं ली थी इस बात को लेकर राशिद खान काफी नाराज़ थे और कहा मैं अब इस कप्तानी पद पर रहना नही चाहता हूँ राशिद खान के कप्तानी छोड़ने के बाद ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लेने में कोई देरी नहीं की और ये जिम्मेदारी अफगानिस्तान पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी को सौंप दी गई है
अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड द्वारा ही अगले महीने के ओमान और यूएई में आयोजित होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान ने टीम की घोषणा करने के कुछ ही देर बाद राशिद खान ने कप्तानी छोड दी और उनका कहना ये थे की टीम का चयन मे उनको शामिल नहीं किया गया ।
अफगानिस्तान मीडिया ने जो टीम जारी की है इसके चयन करने बैठी चयनकर्ताओं की कमेटी ने उनसे संपर्क नहीं किया। टीम का चयन बिना कप्तान के राय के ही कर ली गई है। कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने की जानकारी नबी ने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि इस मुश्किल वक्त में दी गई कप्तानी दिए जाने की सराहना करता हूं।
इस अचानक आए भूचाल के बाद भी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने इरादे साफ कर दिए कि वह बागी हुए कप्तान के सामने झुकने नहीं वाली। टी20 विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है वही फाइनल है और कप्तान की नाराजगी के बात भी इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नबी को बोर्ड ने इस टूर्नामेंट का अहम कप्तान बनाने का भी फैसला लिया है