राबिया सैफ़ी (सबिया सैफ़ी) क्या है पूरा मामला ?आखिर कितनी बेरहमी से एक युवती को बलात्कार कर मौत के घाट उतार दिया।
नई दिल्ली: दिल्ली सिविल डिफेंस में काम करने वाली युवती राबिया सैफ़ी (सबिया सैफ़ी) मामला आजकल तूल पकड़ता जा रहा है और बहुत से राजनीतिक संगठन भी अब राबिया सैफ़ी को इंसाफ दिलाने के लिए कूद पड़े हैं।
राबिया सैफ़ी (सबिया सैफ़ी) की परिवार की मानें तो राबिया सैफ़ी का कुछ लोगों द्वारा 26 अगस्त को गैंगरेप हुआ है परन्तु आजतक की ख़बर के अनुसार ऐसा कुछ मामला सामने नहीं आया है आजतक तथा जागरण की मानें तो राबिया सैफ़ी का उसके ही साथी निज़ामुद्दीन (जो कि अपने आपको राबिया का पति बताता है) नामक व्यक्ति के साथ शादी हो गयी थी और निज़ामुद्दीन ने राबिया को इस शक के आधार पर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि निज़ामुद्दीन को लगता था कि राबिया का चक्कर कहीं और चल रहा है (जागरण तथा आजतक के अनुसार)
परंतु घर वालों की मानें तो राबिया सैफ़ी (सबिया सैफ़ी) जो कि दिल्ली सिविल डिफेंस में करती थी उसका कई लोगों द्वारा पहले बलात्कार हुआ बाद में उसके शरीर को बुरी तरह से काटा गया राबिया के परिजन के अनुसार राबिया के प्राइवेट पार्ट्स को चाकू से बुरी तरह काटा गया तथा चाकू से उनका गला भी काट दिया गया था। (वीडियो के अनुसार)
परन्तु इस पूरे मामले में कहीं पर भी मेनस्ट्रीम मीडिया दिखाई नहीं दे रहा है। कुछ राजनीतिक तथा मानवाधिकार संगठन राबिया को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं। पूरे मसले को देखते हुए राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने भी ट्वीट कर राबिया को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
साबिया सैफी के परिवार को इंसाफ की तलाश है, लोग इंसाफ के लिए एहतिजाज कर रहे हैं, मीडिया का कैमरा अफगानिस्तान की तरफ है, और अफगानी महिलाओं के लिए बोलने वाले साबिया पर मौन हैं, ये रवैय्या नया नही है, हम आसिफा से साबिया तक देख रहे, ये लोग मुस्लिम महिलाओं की बात किस मुँह से करते हैं
— Rashtriya Ulama Council (RUC) (@RUConline) September 4, 2021
आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर राबिया सैफ़ी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
Prayers with Rabiya’s family. Criminals must get strictest punishment. Her family also deserves to know how/why she was killed. MIM Delhi Pres @KaleemulHafeez has been with her family since day 1. Rabiya worked for Delhi govt, she deserves better than tokenism #JusticeForRabiya
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 4, 2021
तो वहीं दूसरी तरफ हर एक मुद्दें पर बेबाक़ी से अपनी राय रखने वाले सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हंसराज मीणा ने भी ट्वीट कर मैन मीडिया से सवाल पूछा है
Why is the news media silent on Rabiya murder? #JusticeForRabiya
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) September 4, 2021
टीपू सुल्तान पार्टी ने भी ट्वीट कर राबिया सैफ़ी को इंसाफ दिलाने की गुहार तथा मोदी सरकार पर निशाना साधा है
जो लोग अफगानिस्तान की महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहे हैं, वे देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप हैं।
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) August 31, 2021
एन्टी रेप एक्टविस्ट योगिता भयाना ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए युवती राबिया सैफ़ी को इंसाफ दिलाने तथा अपराधियों को फांसी पर लटकवाने की मांग की है।
पीड़िता के पिता मामले की जाँच के लिए सीबीआई की मदद चाहते हैं,उनकी मांग है कि जल्द सुनवाई हो और उनकी बेटी के कातिलों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए।
मैं उनकी मांग से सहमत हूं, और आप ?#JusticeForSangamViharGirl pic.twitter.com/QyWulQnQoR
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) September 4, 2021