Crime

राबिया सैफ़ी (सबिया सैफ़ी) क्या है पूरा मामला ?आखिर कितनी बेरहमी से एक युवती को बलात्कार कर मौत के घाट उतार दिया।

नई दिल्ली: दिल्ली सिविल डिफेंस में काम करने वाली युवती राबिया सैफ़ी (सबिया सैफ़ी) मामला आजकल तूल पकड़ता जा रहा है और बहुत से राजनीतिक संगठन भी अब राबिया सैफ़ी को इंसाफ दिलाने के लिए कूद पड़े हैं।

राबिया सैफ़ी (सबिया सैफ़ी) की परिवार की मानें तो राबिया सैफ़ी का कुछ लोगों द्वारा 26 अगस्त को गैंगरेप हुआ है परन्तु आजतक की ख़बर के अनुसार ऐसा कुछ मामला सामने नहीं आया है आजतक तथा जागरण की मानें तो राबिया सैफ़ी का उसके ही साथी निज़ामुद्दीन (जो कि अपने आपको राबिया का पति बताता है) नामक व्यक्ति के साथ शादी हो गयी थी और निज़ामुद्दीन ने राबिया को इस शक के आधार पर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि निज़ामुद्दीन को लगता था कि राबिया का चक्कर कहीं और चल रहा है (जागरण तथा आजतक के अनुसार)

परंतु घर वालों की मानें तो राबिया सैफ़ी (सबिया सैफ़ी) जो कि दिल्ली सिविल डिफेंस में करती थी उसका कई लोगों द्वारा पहले बलात्कार हुआ बाद में उसके शरीर को बुरी तरह से काटा गया राबिया के परिजन के अनुसार राबिया के प्राइवेट पार्ट्स को चाकू से बुरी तरह काटा गया तथा चाकू से उनका गला भी काट दिया गया था। (वीडियो के अनुसार)

परन्तु इस पूरे मामले में कहीं पर भी मेनस्ट्रीम मीडिया दिखाई नहीं दे रहा है। कुछ राजनीतिक तथा मानवाधिकार संगठन राबिया को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं। पूरे मसले को देखते हुए राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने भी ट्वीट कर राबिया को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।

आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर राबिया सैफ़ी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।

तो वहीं दूसरी तरफ हर एक मुद्दें पर बेबाक़ी से अपनी राय रखने वाले सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हंसराज मीणा ने भी ट्वीट कर मैन मीडिया से सवाल पूछा है

टीपू सुल्तान पार्टी ने भी ट्वीट कर राबिया सैफ़ी को इंसाफ दिलाने की गुहार तथा मोदी सरकार पर निशाना साधा है

एन्टी रेप एक्टविस्ट योगिता भयाना ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए युवती राबिया सैफ़ी को इंसाफ दिलाने तथा अपराधियों को फांसी पर लटकवाने की मांग की है।

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: