जब अमेरिकी रैपर के माथे से फैंस ने खींच लिया 175 करोड़ का हीरा तो फिर क्या हुआ था
या में कई लोग ऐसे होते हैं जिनके शौक बहुत ही अजीबोगरीब होते हैं और यह लोग अपने शौक के चलते काफी चर्चा में भी रहते हैं। जी हां.. कुछ इसी तरह ही अमेरिकी रैपर लिल उजी वर्ट अपने माथे पर लगे डायमंड की वजह से सुर्ख़ियों में है। दरअसल, रैपर लिल उजी वर्ट ने अपने माथे पर गुलाबी रंग का 2.4 करोड डॉलर यानी 175 करोड़ का बेशकीमती हीरा जड़वाया था जिसके बाद यह काफी चर्चा में रहे थे। लेकिन एक इवेंट के दौरान फैंस की भीड़ ने उनके माथे से यह हीरा निकाल दिया था।
हाल ही में लिल उजी वर्ट ने बताया कि अगस्त में उन्होंने एक सिंगिंग प्रोग्राम किया था जिसमें वह काफी भीड़ में चले गए थे। इस दौरान किसी फैन ने उनके माथे पर हाथ मारकर हीरा खींच लिया औऱ इनकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
दोस्तो आप इन तस्वीरों को देख सकते है की लिल उजी वर्ट मिरर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे है और गुलाबी कलर का हीरा उनके माथे पर दिखाई दे रहा था
जब की एक और दूसरी तस्वीर मे गुलाबी कलर का हीरे के साथ लिल उजी वर्ट के माथे पर खून निकल रहा था जब इन तस्वीरों साथ लिल उजी वर्ट ने लिखा था की रैपर लिल उजी वर्ट के माथे से परफॉर्मेंस करते दौरान किसी फैंस ने हीरा निकाल लिया जब मंच से नीचे कूदे थे जब ही 24 मिलिन डॉलर का डायमंड गायब हो गया था
बता दें, कुछ दिन पहले लिल उजी वर्ट का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह यह पिंक डायमंड पहने हुए नजर आए थे। उनका वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने उनसे माथे पर हीरा जुड़वाने का कारण पूछा था। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि, “माथे पर इस तरह का डायमंड पहनना उनका एक सपना था।
इसके लिए उन्होंने यह बेशकीमती डायमंड अपने माथे पर लगवाया है। वह अपने इस शौक को पूरा करने के लिए साल 2017 से पेमेंट कर रहे हैं। इतना ही नहीं हालांकि उन्होंने इस डायमंड का एक बीमा भी करा रखा है
लिल ने खुद ही बताया था कि में रोलिंग लाउड में जब एक शो कर रहा था तो में शो करते हुए मैदान में कुद पड़ा था इस दौरान एक जब कुछ मेरे फैंस ने मरा हीरा निकालने की काफी कोशिस की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हीरा मेरे पास है इसलिए में बहुत खुश हूँ
बता दें,रैपर लिल उजी वर्ट अमेरिका के काफी पॉपुलर सिंगर है और लोग उनके गानों को भी खूब पसंद करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि लिल उजी वर्ट अपने अजीबों गरीब टैटू, हेयर स्टाइल और अतरंगी कपड़ों को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इसके अलावा वह माथे पर करोड़ों का हीरा जुड़वाने के कारण भी चर्चा में थे तो इन्होंने अपने माथे पर हीरे की जानकारी फैंस को दे दी थी