बंग्लादेश मे 4 मंदिरों को तोडऩे पर मचा हंगामा फिर क्या हुआ
हाईलाइट : खबर बंग्लादेश जहाँ खुलना जिले के गांव शियाली मे जहां हिंदू समुदाय के लोगों के 4 मंदिरों में थोड़ फ़ोड़ की गईं और हिंदू समूदाय के लोगों की दुकानों को भी तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया गया पुलिस प्रशसन 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है स्थिति अब नियंत्रण मे घटना शुक्रवार के दिन विवाद हुआ था
मंदिरों में लगी 10 मूर्तियों को तोड़ा गया
ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार बताया जा रहा है हालात अब काबू मे हैं खबर के मुताबिक बताया जा रहा है हमलावरो ने पहले मंदिरों को निशाने बनाया फिर हिंदू समुदाय के घरो को निशाना बनाया कुछ स्थानीय लोगों से पुछताछ की गई तो उन्होंने बताया हमला करने वाले पड़ोस के शेखपुरा, बमनडागा और चादपुर के हैं हलांकि हमलवारों की पहचान नहीं की जा सकी
हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच हिंसा विवाद चल रहा था
कुछ स्थानीय रिपोर्ट ने बताया था की शुक्रवार की रात को हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी और घटना की तस्वीरे सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई थी
दरअसल, स्थानीय रुपशा उपजिला पूजा परिषद के सचिव कृष्णा गोपाल सेन के मुताबिक हिंदू शुक्रवार शाम को शियाली महाश्मन मंदिर की ओर कीर्तन करते हुए जा रहे थे। रास्ते में मस्जिद आता है। इसी दौरान इमाम मौलाना नजीम उदीन ने मस्जिद के सामने गाते हुए गुजरने का कुछ विरोध किया और इसी विवाद ने फिर दंगे का रूप ले लिया।
खबरों की माने तो बताया जा रहा हैं कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के मंदिरों मे भी तोडफ़ोड़ की गई थी ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की थी और ये खबर काफी दिनों चर्चा में रही प्रधानमंत्री में इमरान खान ने मंदिरों के हमलावरो को गिरफ्तार करने का आदेश दिया