India
Trending

यूटूबर Round2Hell की टीम के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस ने दर्ज किया केस, धार्मिक भावनाएं आहत करने का है मामला।

ट्विटर यूजर की मानें तो यूटूबर वसीम, नाज़िम और ज़ैन सैफ़ी ने उनकी 'राधा माँ' का मज़ाक उड़ाया है।

यूटूबर Round 2 Hell की एक 4 साल पुरानी वीडियो School Life Part-2 का एक हिस्सा वायरल हो रहा है। जिसमें यूटूबर वसीम अहमद बच्चो को इंग्लिश पढाते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी वीडियो को लेकर कुछ हिंदूवादी ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर मोरादाबाद पुलिस को टैग करते हुए वीडियो शेयर की और कार्यवाही की मांग की।

ट्विटर यूजर की मानें तो यूटूबर वसीम, नाज़िम और ज़ैन सैफ़ी ने उनकी ‘राधा माँ’ का मज़ाक उड़ाया है। जबकि वसीम के चचेरे भाई से बात करने पर उन्होंने कहा कि ‘उनकी ऐसी कोई इंटेंशन नहीं थी कि वह राधा माँ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करें। वहां उनका नाम केवल एक सेंटेंस के लिए इस्तेमाल किया गया था। और कुछ लोगों को यही चीज़ बुरी लगी’

ट्विटर यूजर को मोरादाबाद पुलिस द्वारा दिया गया रिप्लाई
ट्विटर यूजर को मोरादाबाद पुलिस द्वारा दिया गया रिप्लाई

राउंड टू हेल टीम ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग

वीडियो वायरल होते ही राउंड टू हेल टीम ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी लगाकर सभी लोगों से माफी भी मांगी।

राउंड टू हेल के इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगाई गई स्टोरी
राउंड टू हेल के इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगाई गई स्टोरी

वसीम अहमद मोरादाबाद के पाकबड़ा थाने में पुलिस की हिरासत में हैं।

एसपी सिटी के मुताबिक राउंड 2 हेल के वसीम अहमद को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि अभी पप्राथमिकी रूप से सिर्फ चैनल के वसीम के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है बाक़ी उनके साथियों की तलाश जारी है। तथा आगे की कार्यवाही चल रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: