अफगानिस्तान से 20 साल बाद अमेरिका सेना की घरवापसी तालिबान ने मनाया जश्न
अफगानिस्तान में करीब 20 साल तक जंग लड़’ने के बाद अमेरिकी सैनिक अपने मुल्क लौट चुके हैं। सोमवार को अमेरिका की आखिरी फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद तालिबान ने धु’आंधा’र गो’ली’बारी कर ‘आजादी’ का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तालि’बानी लड़ा’कों ने काबुल एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आसमानों में काफी देर तक आतिशबाजी का नजारे देखने को मिला तालि,बान के लडाके जश्न मनाते भी देखे गए
पेंटागन न्यूज ब्रीफिंग के दौरान सोमवार को यूएस सेंट्रल कमांड के प्रमुख मरीन जनरल Frank McKenzie ने आखिरी अमेरिकी विमान के काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद सैनि’कों के वतन वापसी होने के लिए रवाना होते ही काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान के लडाकों ने फायरिंग शुरू कर दी और जश्न मनाने लगे
#Taliban fighters enter a hangar in #Kabul Airport and examine #chinook helicopters after #US leaves #Afghanistan. pic.twitter.com/flJx0cLf0p
— Nabih (@nabihbulos) August 30, 2021
दोस्तों बता दे 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर हुए हमला होने के लगभग 20 साल बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी सेना की घरवापसी पूरी कर ली है अमेरिका सेना के जाने के बाद तालिबान के लडाकों ने काबुल एयरपोर्ट पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी थी और जश्न के महौल मे झूमने लगे तालिबान का कहना हैं ये एक इतिहासिक जीत है