ForeignNews

न्यूज़ीलैंड में एक केश मिलने पर सख्त लाँकडाऊ की घोषणा

कोरोना को लेकर न्यूज़ीलैंड सरकार ने किया बड़ा फैसला कम से कम तीन दिनों का पूरे देश न्यूज़ीलैंड में सख्ती के साथ लाँकडाऊ लागू कर दिया हैं बता दे की न्यूज़ीलैंड मे छह महीने मे पहला केश सामने आया हैं न्यूज़ीलैंड की जेसिंडा अर्डर्न ने इस कोरोना महामारी को देखते हुए खासतौर पर लोगों से मदद की अपील की है जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है की इस महामारी को खत्म करने की लिए आपकी जरूरत है उन्होंने कहा है की आप जानते है बाकी जगहे का क्या हाल हुआ हैं

जेसिंडा अर्डर्न ने बताया हैं की संक्रमित व्यक्ति आयलैंड का निवासी है हाल ही मे उस व्यक्ति ने कोरोमंडेल के दौरे पर गया था
बता दे की इन जगहों पर सात दिनों का लाँकडाऊ लागू किया गया है और बाकी पूरे देश मे तीन दिनों का ही लाँकडाऊ हैं हालात को देखते हुए स्वास्थ्य आधिकारी संक्रमण का पता निकलने मे जूट गए है और ऐसे मे जरूरत का समान लेने के लिए दुकानो पर लम्बी लाईने लग गई है

बता दे की न्यूज़ीलैंड का सबसे बड़ा शहर है आयलैंड जहाँ कोरोना का एक केश मिलने पर डर का महौल हैं बता दे की न्यूज़ीलैंड में बीते छह महीने से कोई केश नहीं मिला था न्यूज़ीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हैं व्यक्ति का संक्रमित होने हमारे लिए चिंताजनक हैं इस मामले की पूरी तरह से जाँच की जा रही हैं
न्यूज़ीलैंड में आखरी केश फरवरी के महीने मे सामने आया था

आयलैंड की हेल्थ स्थानीय पब्लिक यूनिक संक्रमित व्यक्ति से पुछताछ कर रही हैं ताकि जितने भी उनके सम्पर्क मे आए लोगों की पहचान हो सके स्वास्थ मंत्रालय ने बताया हैं की आयलैंड के सार्वजनिक जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है उन्होंने एहतियाती के लिए मास्क लगान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: