कोरोना को लेकर न्यूज़ीलैंड सरकार ने किया बड़ा फैसला कम से कम तीन दिनों का पूरे देश न्यूज़ीलैंड में सख्ती के साथ लाँकडाऊ लागू कर दिया हैं बता दे की न्यूज़ीलैंड मे छह महीने मे पहला केश सामने आया हैं न्यूज़ीलैंड की जेसिंडा अर्डर्न ने इस कोरोना महामारी को देखते हुए खासतौर पर लोगों से मदद की अपील की है जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है की इस महामारी को खत्म करने की लिए आपकी जरूरत है उन्होंने कहा है की आप जानते है बाकी जगहे का क्या हाल हुआ हैं
जेसिंडा अर्डर्न ने बताया हैं की संक्रमित व्यक्ति आयलैंड का निवासी है हाल ही मे उस व्यक्ति ने कोरोमंडेल के दौरे पर गया था
बता दे की इन जगहों पर सात दिनों का लाँकडाऊ लागू किया गया है और बाकी पूरे देश मे तीन दिनों का ही लाँकडाऊ हैं हालात को देखते हुए स्वास्थ्य आधिकारी संक्रमण का पता निकलने मे जूट गए है और ऐसे मे जरूरत का समान लेने के लिए दुकानो पर लम्बी लाईने लग गई है
बता दे की न्यूज़ीलैंड का सबसे बड़ा शहर है आयलैंड जहाँ कोरोना का एक केश मिलने पर डर का महौल हैं बता दे की न्यूज़ीलैंड में बीते छह महीने से कोई केश नहीं मिला था न्यूज़ीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हैं व्यक्ति का संक्रमित होने हमारे लिए चिंताजनक हैं इस मामले की पूरी तरह से जाँच की जा रही हैं
न्यूज़ीलैंड में आखरी केश फरवरी के महीने मे सामने आया था
आयलैंड की हेल्थ स्थानीय पब्लिक यूनिक संक्रमित व्यक्ति से पुछताछ कर रही हैं ताकि जितने भी उनके सम्पर्क मे आए लोगों की पहचान हो सके स्वास्थ मंत्रालय ने बताया हैं की आयलैंड के सार्वजनिक जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है उन्होंने एहतियाती के लिए मास्क लगान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा