अफगानिस्तान मे नहीं रहेगा कोई भी फिल्मी कलाकार : तालिबान
खबर अफगानिस्तान : दोस्तो अफगानिस्तान मे तालिबान हुकूमत आने पर तालिबान अब अपने तरीकों से नए -नए आदेश नं जारी कर रहा है औऱ अब एक ऐसा आदेश जारी है जिसका कहर अब आफगानिस्तान के गायकों और फिल्मकारो और कलाकारों इन सभी अभीनेताओ के लिए मुश्किल खड़ी हो गई हैं
तालिबान ने अपने इस्लामी शरियत के अनुसार चलने को कहा इस बात को लेकर तालिबानी के कुछ रिपोर्टर ने जबीहुल्ला मुजाहिद से सबाल करते हुए कहा था की क्या देश मे अब भी फिल्मकारो और कलाकारों का काम जारी रहेगा तो जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया की कलाकारों का अब भाग्य इस्लामी कानून के तहत तय होगा
अगर कोई भी अभीनेता या कोई भी कलाकार अपने पेशे का इस्लामी शरियत के कानूनों के तहत मूल्यांकन करेंगे तो उन्हें खुद ही अपना ये पेशा बदलना बहुत जरूर पडे़गा
बता दे की 15 अगस्त को ही अफगानिस्तान की मशहूर ऐक्टर सहरा करीमी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें ससरा काबूल की सड़कों पर अफरा- तफरी के बीच मे बोल रही थी की अब अफगानिस्तान मे फिल्मकार और कलाकारों महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं हैं क्योंकि कोई भी तालिबान हमें अच्छा नही समझते और नहीं हमारा सम्मान करेंगे