Politics
Trending

Money Laundering Case: ‘अथॉरिटी की तरफ से रखा जा रहा है भूखा…’, तिहाड़ में बंद AAP के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

Satyendra Jain: केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन का हाल ही में जेल में मसाज कराने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में मंत्री आराम से जेल में मसाज कराते हुए नजर आए थे.

Satyendra Jain News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कच्चे फलों और सब्जियों पर रोक लगाए जाने के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर की है. यह रोक जेल अधिकारियों की तरफ से लगाई गई है. जैन ने याचिका में कहा है कि धार्मिक उपवास के दौरान खाने-पीने की बुनियादी चीजों को रोकना जेल के अंदर उत्पीड़न के समान है. उन्होंने कहा कि उन्हें जेल परिसर में ‘जैन आहार’ (religious diet) और मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि वह उपवास पर हैं और जेल में फलों और सब्जियों को तिहाड़ प्रबंधन ने 12 दिन पहले मनमाने ढंग से बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे बिना मंदिर गए नियमित भोजन नहीं करते हैं. रोज पहले मंदिर जाते हैं, उसके बाद ही कुछ खाते हैं. ऐसे में जेल की तरफ से मंदिर जाने पर रोक लगाना सरासर गलत है. इसके कारफ उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  

इससे पहले मसाज कराने का वीडियो हुआ था वायरल 

इससे पहले हाल ही में केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में मंत्री आराम से जेल में मसाज कराते हुए नजर आए. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने उनके बचाव में कहा था कि उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है. इसी को लेकर बीजेपी ने आप के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसके साथ ही सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की भी मांग उठाई थी. 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं सत्येंद्र जैन 

जैन को भ्रष्टाचार निवारण कानून (Prevention of Corruption Act) के तहत 2017 में उनके खिलाफ दर्ज सीबीआई (CBI) की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने 17 नवंबर को जैन और दो अन्य को मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: