कुलगाम में बड़ी घटना टली, सेना ने लश्कर ए तैयबा के आतंकी उस्मान को किया ढेर :जम्मू-कश्मीर:
15 अगस्त से पहले जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी हमलों को लेकर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा चिंतित हैं। शुक्रवार को सेना ने कुलगाम में एक बड़े हमले को टाल दिया है। कुलगाम एनकाउंनटर में एक आतंकवादी को मार गिराया है। इससे पहले राजौरी जिले में बीजेपी नेता के घर पर हमला किया गया था।
बता दें कि कुलगाम में बीएसएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। हालांकि ये बड़ी घटना टल गई और जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए उस्मान का शव बरामद कर लिया गया है।
वहीं इससे पहले राजौरी जिले में बीजेपी नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया। एक बच्चे समेत 5 लोग घायल हुए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 5 महीने के अंदर कश्मीर में 6 बीजेपी नेताओं को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के कुलगाम इलाके में सेना ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर ए तैयबा के आतंकी उस्मान को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकवादी के पास से जवानों को एके-47, रॉकेट लॉन्चर, हैंड ग्रेनेड, मैगजीन को बरामद किया है। जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि लश्कर का ये आतंकी बीते 6 महीने से एक्टिव था। फिलहाल, ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द ही यातायात के लिए खोला जाएगा।