मध्य प्रदेश : चूड़ी वाले के बाद अब फेरीवाले जहीर को बेरहमी से पीटा गया जानिए पूरा मामला
खबर इंदौर : कुछ दिन पहले इंदौर में एक चूडी को बेरहमी से पीटा था और ऐसा ही मामला एक फेरीवाले के बुजुर्ग के साथ हुआ है जहाँ दो युवकों ने मार पीट की और उनसे आधार कार्ड माँगा था
जब जहीर ने आधार कार्ड नही होने की बात कही तो दोनों युवकों ने मारना शुरू कर दिया बताया जा रहा हैं मामला देवास जिले के हाटपीपल्या थाना क्षेत्र के ग्राम बारोली का हैं ये घटना बुधवार की हैं जहाँ अज्ञात लोगो ने फेरीवाले को पीटने के जुर्म में केस दर्ज कर लिया है
बता दे की जहीर पिता बसीर खाँ जिनकी उम्र 45 बर्ष है गांव आमलाताज ये एक मोटरसाइकिल से फेरी करके मिर्च मसाले बेचकर अपना घर चलाते हैं
जहीर बेचकर ऐसे ही खड़ा हो गया था तभी दो युवक उसके पास आए और उनसे आधार कार्ड देखने को कहा ज़हीर ने कहा आधार अभी मेरे पास नही है इतने में ही दोनों युवकों ने जहीर को बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया था मारते हुए दोनों युवकों ने कहा तू हमारे गांव क्यों आया हैं
मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो हाटपीपल्या थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्च कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 तहत मामला दर्च किया है
ऐसा मामल बीते कुछ दिन पहले इंदौर चूडी बेचने वाले मुस्लिम युवक के साथ हुआ था जहां उसकी भी बेहरमी से पीटाई हुई की गई थी उस पर आरोप था कि दोपहर 2 बजे बाणगंगा थानाक्षेत्र के गोविंद नगर में तस्लीम नाम का मुस्लिम युवक चूडी बेच रहा था तभी कुछ लोगों ने उसका भी आधार कार्ड दिखाने को लेकर उसकी भी पीटाई की थी