Crime

Kanpur Kidnapping Case: Sanjeet हत्याकांड में CBI की तीन सदस्यी टीम पहुंची बर्रा थाने, थाना प्रभारी से जुटाई जानकारी

Kanpur में संजीत अपहरण हत्याकांड में सीबीआई की टीम पहुंची बर्रा थाने।

Kanpur Kidnapping Case चर्चित बर्रा के संजीत अपहरण-हत्यकांड में सीबीआई की तीन सदस्यी टीम बर्रा थाने पहुंची है। यहां टीम ने थाना प्रभारी से हत्यारोपितों के बारे में कई जानकारियां जुटा रही है। सूत्रों की माने तो सीबीआई कुछ दिन शहर में रुककर आगे की जांच पूरी करेगी। वहीं, सीबीआई की टीम संजीत के घर भी जा सकती है।

22 जून 2022 की रात बर्रा-5 निवासी लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहरण के बाद 30 लाख रुपये की फिरौती नहीं मिलने पर आरोपियों ने हत्या कर शव पांडु नदी में फेंक दिया था। पुलिस के कहने पर संजीत के पिता चमनलाल रुपयों से भरा बैग लेकर फिरौती देने के लिए गए थे लेकिन अपहर्ता हत्थे नहीं चढ़े थे।

पुलिस ने अंबेडकर नगर निवासी गिरोह के सरगना रामजी शुक्ल, दबौली वेस्ट निवासी ईशू उर्फ ज्ञानेंद्र, सरायमीता कच्ची बस्ती पनकी निवासी कुलदीप गोस्वामी, गज्जापुरवा निवासी नीलू सिंह, गुमटी नंबर पांच निवासी प्रीति शर्मा, सिम्मी सिंह उर्फ जयकरन फत्तेपुर रोशनाई अकबरपुर कानपुर देहात निवासी राजेश उर्फ चीता उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

आरोपियों ने पूछताछ में संजीत का अपहरण करके रतनलाल नगर के एक मकान में रखे जाने और फिर हत्या करके शव पांडु नदी में फेंकने की बात कबूली थी। लेकिन घटना के बाद से आज तक पुलिस संजीत का शव बरामद नहीं कर सकी है। इसका फायदा उठाकर कुछ माह बाद रामजी, ज्ञानेंद्र समेत आरोपितों को जमानत मिल गई थी। पुलिस ने रामजी शुक्ला को जिलाबदर घोषित कर दिया था और सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। 

अक्टूबर 2021 को सीबीआई की टीम ने अलग से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। तब से सीबीआई की टीम तीन बार कानपुर आ चुकी है। सीबीआई के अधिकारियों ने संजीत के परिजन, केस के जांच अधिकारी के साथ हत्यारोपितों के भी बयान दर्ज किए है। साथ ही घटनास्थल पर भी पड़ताल करने के साथ फिरौती मांगने पर फोन को भी कब्जे में ले लिया है।

मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम पुलिस लाइन पहुंची और वहां से पुलिस विभाग की गाड़ी से करीब 10 बजे बर्रा थाने पहुंच गई। यहां टीम में शामिल अफसरों ने थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह से उनके ऑफिस में घटना से संबंधित जानकारी जुटाई है। बताया जा रहा है कि टीम संजीत के घर भी जा सकती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: