Crime

टीटीई के धक्का देने से ट्रेन से गिरे जवान की मौत , दूसरा पैर काटने के बाद बिगड़ी हालत

टीटीई के धक्का देने से ट्रेन से गिरे राइफलमैन सोनू कुमार सिंह (30) की बुधवार को मौत हो गई। दूसरा पैर काटे जाने के बाद जवान की तबियत हर घंटे खराब होती गई। आर्मी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव बलिया स्थित जवान के गांव भरसोता ले जाया जाएगा।

17 नवंबर गुरुवार की सुबह 09:15 बजे बरेली जंक्शन पर राइफलमैन सोनू कुमार सिंह के साथ दु:खद घटना हुई थी। बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के गांव भरसोता निवासी सोनू कुमार सिंह पुत्र अक्षयवीर सिंह जयपुर राजस्थान की 25 राजरिफ बटालियन में राइफलमैन के पद पर तैनात था। सोनू अपने बेटे के नामकरण संस्कार में तीस दिन पहले गांव आया था।

मगर उसे उसके अफसर ने किसी काम को किशनपुर भेजने के निर्देश दिए थे। 17 नवंबर को सोनू दिल्ली जाने के लिए लखनऊ से डिबरुगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस में सवार हुआ। वहां ट्रेन में टीटीई कुपन बोरो से सीट को लेकर उसका विवाद हुआ था। आरोप है कि जब ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो यहां भी कुपन बोरो ने उसे ट्रेन से उतार दिया। जब ट्रेन चली तो टीटीई ने कोच में धक्का मुक्की कर दी थी।

दो नंबर प्लेटफार्म पर सोनू गिरकर ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसका एक पैर कट गया था। इलाज के दौरान पांच दिन बाद बुरी तरह से कुचले दूसरे पैर को भी डॉक्टरों को काटना पड़ा था। आर्मी अस्पताल के आईसीयू में सात दिन से सोनू भर्ती था।

बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है, दोपहर के बाद जवान सोनू कुमार सिंह की तबियत बिगड़ती चली गई। मेडिकल टीम ने काफी प्रयास किए। सोनू ने शाम को आईसीयू में अंतिम सांस ली। आरोपी टीटीई कुपन बोरो की तलाश में टीम लगी है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: