Indore: रक्षाबंधन पर चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम शख्स की पिटाई का VIDEO सोशल मीडिया पर VIRAL, पुलिस ने दर्ज की FIR
इंदौर: रक्षाबंधन पर चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम शख्स की पिटाई का एक VIDEO सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से VIRAL हो रहा है इस पर बहुत से लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित गोविंद नगर में सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो एक चूड़ी वाले को जमकर क्षेत्रीय लोग पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उसके बैग में से एक के बाद एक कई चूड़ियां भी निकाली जा रही हैं. क्षेत्रीय लोगों ने मुस्लिम युवक की पिटाई किन कारणों के चलते की है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं सामने आई है. पिटाई के इस वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जमकर क्षेत्रीय लोग चूड़ी वाले को एक समुदाय के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए उसकी पिटाई कर रहे हैं. शख्स को लगातार धमकी दे रहे हैं कि वह क्षेत्र में अगली बार नजर नहीं आये. वहीं जिस युवक की पिटाई की जा रही है वह लगातार माफी भी मांग रहा है, और उसके बाद भी उसकी जमकर पिटाई की जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि मुंबई बाजार में जिस तरह से घटना हुई है उसका बदला ले लिया जाए और एक-एक थप्पड़ सब के द्वारा मारे जाएं.
फिलहाल सोशल मीडिया के माध्यम से ही थाना प्रभारी बाणगंगा इंदौर राजेन्द्र सोनी को भी पूरे मामले की जानकारी मिली है. राजेन्द्र सोनी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बाणगंगा क्षेत्र के गोविंद नगर का बताकर वीडियो को वायरल किया जा रहा है उसके संबंध में अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. हालांकि राजेन्द्र सोनी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है , पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने लगाया लिंचिंग का आरोप
ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि आज इंदौर का है, @ChouhanShivraj जी के सपनों के मध्यप्रदेश में एक चूड़ी बेंचने वाले मुसलमान का सामान लूट कर सरेआम भीड़ से लिंचिंग करवाई जाती है ।@narendramodi जी क्या यही भारत बनाना चाहते थे आप ?
इन आतंकियों पर कार्यवाही कब ? pic.twitter.com/fsA5fLqNaD
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 22, 2021
सोशल एक्टिविस्ट अशरफ हुसैन ने भी दी प्रतिक्रिया
एक चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम नौजवान को इस क़दर भीड़ द्वारा पीटा गया, मामला इंदौर का बताया जा रहा है। महोदय @PoliceIndore आपसे गुज़ारिश है कि कृप्या मामले की जाँच करें। pic.twitter.com/O4ABW2riJp
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) August 22, 2021
पुलिस ने मामले में दर्ज की FIR
#Update : इंदौर चूड़ी वाले मामले में आखिरकार पीड़ित की तहरीर पर FIR दर्ज हुई। 147, 298, 153A, 120B, 395 समेत कुल 14 धाराओं में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज हुआ है। ये सब आपके दबाव से मुमकिन हुआ है। गिरफ्तारी होने तक आवाज़ उठाते रहिए।
न हमसफ़र न हम नशीन से निकलेगा…. pic.twitter.com/sKfBnBBLVm— Talha Aamir Rashadi (@TalhaRashadi) August 22, 2021