Muslim

मस्जिद का गुबंद बनाने पर विवाद हालात को देखते हुए पुलिस ने हटवा दिया गुबंद

मीरगंज। पूर्व में हुए विवाद के बावजूद मनकरा गांव की मस्जिद पर गुंबद का निर्माण शुरू कराने से माहौल गरमा गया। दोनों समुदाय के लेाग आमने-सामने आ गए और दोंनो गुटों में विवाद होने लगा मौके पर ही पुलिस पहुंच गई और पुलिस प्रशासन ने कई घंटे बाद पुलिस ने मस्ज़िद का गुंबद को हटाकर मामले को शांत किया

हालात को देखते हुए अब गांव मे भारी पुलिस बल तैनात हैं
बता दे कि मनकरा गांव में हिंदू आबादी है जहाँ पर सालो पुरानी एक मस्जिद भी है और इस मस्जिद पर गुबंद नही है लेकिन उस मस्जिद पर गुबंद नहीं है लेकिन शनिवार को जब गुबंद बनाने का काम शुरू कर दिया गया। इसका दूसरे पक्ष के लोग मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे। कुछ ही देर में वहां दोनों समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और जो गुबंद निमार्ण था उसे लेकर दोनों मे बहस शुरू हो गई और हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए जब सूचना पुलिस प्रशसन को हुई तो दरोगा जितेंद्र कुमार जी पुलिस फोर्स लेकर एक दम मौके पर पहुंच गए पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की और आपस मे समझौता कराने की कोशिस की लेकिन हि समुदाय के लोगो का कहना था की पिछले पांच साल पहले भी ऐसे ही हरकत करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी।

अब दोबारा ऐसा करने की कोशिश की गई है। इस पर मुस्लिम लोगों ने कई साल पुराने मंदिर की मरम्मत का मुद्दा उठाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने भी समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन दोपहर एक बजे माहौल ज्यादा गरमा गया।

सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम राजेश कुमार बड़ी तादात में फोर्स लेकर पहुंच गए और पूरे इलाके को पुलिस छावनी बना दिया गया। मौके पर जुटी भीड़ को पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद लोगों को समझाकर गुंबद बनाने को रखे गए पत्थर उतरवाने शुरू कर दिए। इस प्रक्रिया में करीब एक घंटे का समय लगा। इसके बाद लोगों में के बीच फिर समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन बता नहीं बनी तो गांव में पुलिस तैनात कर दी गई। देर रात पुलिस ने दोनों समुदाय के पक्षों को बुला कर फिर बात की इस बातचीत मे तय किया गया हैं कि अब गांव मे मंदिर या मस्जिद कोई भी धर्मस्थल में कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो सकता

पुलिस की मौजूदगी मे हुई पंचायत मे इस बात को लेकर सहमति बन गई थी की अब मस्जिद या मंदिर कोई भी गुट के लोग निर्माण कार्य नहीं करेगा इसमें बस मरम्मत का कार्य या रंगाई पुताई कराई जा सकेगी। दोनों पक्षों ने पुलिस को फैसला नामा लिखकर दे दिया। इस दौरान गांव मनकरा के सचिन, सुनील कुमार, केवल राम, ओमकार तथा मुस्लिम गुटों मे अबरार हुसैन,अकबर हुसैन, बाबू खाँ,सलीम इस्लाम ,आदि लोग मौजूद थे

गांव की मौजूदा स्थिति को देखते हुए गांव मे अब भारी पुलिस बल तैनात हैं हालात को देखते हुए अब दोनों ही समुदाय के लोगों ने क़ोई भी निर्माण न करने का फैसला लिया है और मस्जिद पर बना गुबंद को हटा दिया गया है

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: