बरेली शरीफ के सज्जादा नशीन गिरफ्तार हुए तो मुंबई के सुन्नी उलेमा भी होंगे गिरफ्तार: रज़ा एकेडमी
यूपी बरेली: बरेली में हुए उर्स-ए-आला हज़रत पर हुआ हंगामा अब और भी ज़्यादा तूल पकड़ता जा रहा है, बताते चलें कि इस साल हो हो रहे उर्स-ए-रज़वी में आये हुए ज़ायरीन और पुलिस के बीच झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने करीब 500 ज़ायरीनों पर केस दर्ज कर तथा 1 व्यक्ति को जेल में डाल दिया है।
फेक मैसेज की वजह से भारी तादाद में पहुंचे ज़ायरीन
हिंदुस्तान अखबार के अनुसार सज्जादानशीन ने बताया कि प्रशासन ने इस साल भी कम लोगों को उर्स में शामिल करने की इजाज़त दी थी। परन्तु एक फेक मैसेज तमाम ही सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हुआ और सभी लोगों को लगा कि उर्स में सभी ज़ायरीन आ सकते हैं किसी भी तरह की कोई मनाही नहीं हैं।
रज़ा अकादमी जिसके वानी हज़रत सईद नूरी हैं वह भी इस पुलिस द्वारा किये गए बर्बरता की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
आला हजरत के उर्स में बवाल पर सज्जदानशीन की चेतावनी-जायरीन पर दर्ज केस वापस लें वरना जेल भरेंगे अकीदतमंद #RazaAcademy
— Raza Academy (@razaacademyho) October 6, 2021
बरेली शरीफ के सज्जादा नशीन गिरफ्तार हुए तो मुंबई के सुन्नी उलेमा भी होंगे गिरफ्तार: रज़ा एकेडमी#RazaAcademy
— Raza Academy (@razaacademyho) October 6, 2021
पुलिस की बर्बरता पर खानकाह आलाहज़रत ने कड़े शब्दों में की निंदा
ज्ञात हो कि ज़्यादा भीड़ होने की वजह से बरेली के उर्स में अफरा-तफरी म माहौल हो गया जिसके बाद पुलिस ने ज़ायरीनों पर अपनी बर्बरता दिखाई।
आला हज़रत के मेहमानों पर पुलिस का ज़ुल्म बर्दाश्त नहीं; सलमान मियां
दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष और उर्स के प्रभारी सलमान मियां ने श्यामतगंज में हुए बवाल पर अफसोस जताया है। तथा पुलिस की तरफ से किये गए मुकदमों पर एक गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। वे आगे कहते हैं कि जैसे ही बवाल की सूचना मिली हमने जमात-ए-रज़ा के प्रवक्ता समरान रज़ा को भेजा और उन्होंने जमात-ए-रज़ा टीम के साथ लगातार 3 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद लोगों को आस-पास की मस्जिद तथा घरों में भेजा। जिससे ज़ायरीन शांत हो गए और कोई बवाल आगे नहीं हुआ। हमारी तरफ से पुलिस को इतने सहयोग के बाद भी आला हज़रत के बेकसूर मेहमानों पर मुकदमे किये गए। और एम ज़ायरीन को गिरफ्तार किया गया जो नाक़ाबिल-ए-बर्दाश्त है।
पुलिस जल्दी से जल्दी मुकदमे वापिस नहीं लेती है तो प्रशासन के आला अफसरों से बात की जाएगी।