Hrithik Roshan Ad Controversy: ‘महाकाल की थाली’ वाले ऋतिक रोशन के विज्ञापन पर विवाद, ऋतिक माफी मांग हुआ ट्रेंड

हाल ही में ऑनलाइन फ़ूड कंपनी जोमैटो और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को लेकर विवाद छिड़ गया है। जिसके बाद ट्विटर पर माफी मांग ऋतिक ट्रेंड हुआ।
अब ताज़ा मामला बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से जुड़ा हुआ है। जहां पर ऋतिक पर भगवान महाकाल का अपमान करने का आरोप लगा है।
दरअस्ल आपको बताते चलें कि हाल ही में जोमैटो द्वारा एक ऐड जारी किया गया जिसमें उस ऐड का किरदार निभाने वाले एक्टर कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं।
ऐड में ऋतिक रोशन कहते हुए नज़र आते हैं ‘थाली का मन किया उज्जैन में तो महाकाल से मंगा लिया’ जिस पर उज्जैन मंदिर के पुजारी भड़क गए और कहा कि ऋतिक माफी मांगें और वो जोमैटो वो ऐड वापिस ले।
मंदिर के पुजारी ने कंपनी को दी चेतावनी
उज्जैन महाकाल के पुजारी ने कहा कि जो कंपनी देश के ग्राहकों को वेज और नॉन वेज खाने की ऑनलाइन डिलीवरी करती है, उन लोगों को तत्काल महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए वरना पुजारी संघ की ओर से पुलिस में शिकायत की जाएगी. पुजारियों का कहना है कि कंपनी ने हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और हम इसका घोर विरोध करते हैं. कंपनी ने माफ़ी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे.
उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने भी विज्ञापन को बिना फैक्ट वाला और भ्रामक करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर में सिर्फ अन्न क्षेत्र में ही प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है. यहां से कहीं भी थाली नहीं भेजी जाती है.