हरिद्वार सामूहिक वालात्कार में अभी तक 5 गिरफ्तार
उत्तराखंड: जिला हरिद्वार के रुड़की मै हुए सामूहिक वालात्कार मई 5 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है मामला 24 जून जुम्मे रात की रात का था आज 6 दिन बाद पुलिस इन सब पाँच लोगों को गिरफ्तार कर पाई पुलिस को इस केस का पर काफी दवाओ भी और दूसरी और काँग्रेस के नेता ने भी पुलिस से जवाब मांगा |
उत्तराखंड: जिला हरिद्वार के रुड़की मै हुए सामूहिक वालात्कार मई 5 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है मामला 24 जून जुम्मे रात की रात का था आज 6 दिन बाद पुलिस इन सब पाँच लोगों को गिरफ्तार कर पाई पुलिस को इस केस का पर काफी दवाओ भी और दूसरी और काँग्रेस के नेता ने भी पुलिस से जवाब मांगा |
वालात्कार करने वालों की संख्या तो 5 थी लेकिन इसका असली मैस्टर्माइन्ड सोनू था
पुलिस ने पहले CCTV फुटेज निकली और शेयर किया और वालात्कारियों के बरए मई जानकारी देने वाले को 10000 हजार का इनाम रखा | पुलिस ने इन सब पर धारा 376 ( वालात्कार और बच्चों के खिलाफ वालात्कार) के तहत मामला दर्ज कर लिया है
रैप पीड़ित 35 वर्षीय माँ और 6 वर्षीय उनकी बेटी दोनों ही अस्पताल मे है
जांच में पता चला कि ऑल्टो कार राजीव उर्फ विक्की तोमर (पुत्र ब्रह्मपाल निवासी गांव बेलदा थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर यूपी) के नाम दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य टीमों से मिली जानकारी और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर दो लोगों राजीव उर्फ विक्की तोमर (उम्र 46 वर्ष) और सुबोध (उम्र 30 वर्ष, पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी बेलदा थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर) को पकड़ा गया।