मस्जिद मे डांस करना पड़ा भारी बांग्लादेशी सोशल मीडिया स्टार का हुआ ये हाल
ढ़ाका : बंग्लादेश पुलिस ने बताया की हमनें एक सोशल मीडिया स्टार को मस्जिद मे डांस की वीडियो शूट करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया हैं
पुलिस के मुताबिक बताया गया की ढ़ाका से 60 किलोमीटर दूर दाउदकांडी के 20 साल के यासीन को ऑनलाइन क्लिप पोस्ट करने के मामले में उसको घर मे से गिरफ्तार किया गया था
यासीन ने मस्जिद का क्लिप वीडियो पिछले महीने मे ही शूट किया था और उसने अपने ही लाइकी अकॉउंट में अपलोड किया था वीडियो काफी वायरल हुआ था वीडियो देखकर लोगों ने हगांमा खड़ा कर दिया था
वीडियो मे यासीन को देखा गया की वीडियो दाउदकंडी मॉडल मस्जिद का हैं जो इसमें डांस कर रहे है वीडियो को देखकर लोगों मे काफी गुस्सा और नराजगी हैं
ढ़ाका पुलिस ने यासीन का लाइकी अकॉउंट को पूरी तरह से निलं,बित कर दिया है पुलिस नेअपने बयान मे बताया है की यासीन के इस वीडियो ने काफी सारे लोगों को आकर्षित किया है
ढ़ाका पुलिस प्रमुख अमीनुल इस्लाम ने बताया की उन्होंने मस्जिद को बदनाम किया है और हमने उन्हें डिजिटल जानकारी रक्षा करने वाले कानून तहत स्टार यासीन को गिरफ्तार किया गया है