Foreign

क्या तालि’बान ने फां’सी लगाकर श’व को हेलीकॉप्टर से घुमाया जानिए वीडियो की सच्चाई क्या है

इंटरनेशनल मीडिया में इस समय अफगानिस्तान से जुड़ा एक VIDEO बड़ी खबर बना हुआ है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने एक अमरीकी मददगार को सरेआम फां’सी दी हैं और उसके श’व को हेलीकॉप्टर मे नीचे बांधकर उसके श’व को पूरे शहर मे घूमाया गया हैं

जानकारी के अनुसार ये VIDEO कंधार प्रांत का बताया जा रहा है। लेकिन अब अफगानिस्तान के स्थानीय पत्रकारों ने इसकी अलग ही सच्चाई पेश की है। उनका कहना है कि किसी भी शख्स को कोई फां’सी नहीं दी गई है। बल्कि हेलिकॉप्टर से लटकने वाला खुद एक तालिबानी लड़ा’का है।

जो तालिबान का झण्डा लगाने के लिए हेलिकॉप्टर से लटका हुआ है। अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबान अमरीकी हेलिकॉप्टर का कंधार प्रांत के ऊपर गश्ती लगाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

तालिबान से जुड़े तालिब टाइम्स द्वारा शेयर किए गए एक ट्विटर अकाउंट फुटेज में कहा गया, ‘हमारी वायु सेना फिलइस इस वक्त जो इस्लामिक अमीरात है उसके वायु सेना हेलीकॉप्टर हैं वो कंधार शहर से उडान भर कर शहर मे गश्त कर रहे हैं

वहीं अफगान पत्रकार बिलाल ने अपने ट्वीट में कहा कि जो शख्स हेलिकॉप्टर उड़ा रहा है, उसे अमेरिका और यूएई में ही ट्रेनिंग मिली है। वीडियो में एक तालिबानी लड़ाका है, जो बार बार अपना झंडा लगाने की कोशिश करता है लेकिन उसमें सफल नही हो पाता है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: