क्या तालि’बान ने फां’सी लगाकर श’व को हेलीकॉप्टर से घुमाया जानिए वीडियो की सच्चाई क्या है
इंटरनेशनल मीडिया में इस समय अफगानिस्तान से जुड़ा एक VIDEO बड़ी खबर बना हुआ है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने एक अमरीकी मददगार को सरेआम फां’सी दी हैं और उसके श’व को हेलीकॉप्टर मे नीचे बांधकर उसके श’व को पूरे शहर मे घूमाया गया हैं
जानकारी के अनुसार ये VIDEO कंधार प्रांत का बताया जा रहा है। लेकिन अब अफगानिस्तान के स्थानीय पत्रकारों ने इसकी अलग ही सच्चाई पेश की है। उनका कहना है कि किसी भी शख्स को कोई फां’सी नहीं दी गई है। बल्कि हेलिकॉप्टर से लटकने वाला खुद एक तालिबानी लड़ा’का है।
Afghan pilot flying this is someone I have known over the years. He was trained in the US and UAE, he confirmed to me that he flew the Blackhawk helicopter. Taliban fighter seen here was trying to install Taliban flag from air but it didn’t work in the end. https://t.co/wnF8ep1zEl
— BILAL SARWARY (@bsarwary) August 31, 2021
जो तालिबान का झण्डा लगाने के लिए हेलिकॉप्टर से लटका हुआ है। अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबान अमरीकी हेलिकॉप्टर का कंधार प्रांत के ऊपर गश्ती लगाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है।
तालिबान से जुड़े तालिब टाइम्स द्वारा शेयर किए गए एक ट्विटर अकाउंट फुटेज में कहा गया, ‘हमारी वायु सेना फिलइस इस वक्त जो इस्लामिक अमीरात है उसके वायु सेना हेलीकॉप्टर हैं वो कंधार शहर से उडान भर कर शहर मे गश्त कर रहे हैं
زموږ هوايي ځواک!
همدا شيبه د اسلامي امارت د هوايي ځواک هليکوپترې د کندهار ښار په فضا باندې الوتنې کوي. @A_Jahid_Jalal pic.twitter.com/GW4QWu1z8M— Jahid Jalal | جاهد جلال (@A_Jahid_Jalal) August 30, 2021
वहीं अफगान पत्रकार बिलाल ने अपने ट्वीट में कहा कि जो शख्स हेलिकॉप्टर उड़ा रहा है, उसे अमेरिका और यूएई में ही ट्रेनिंग मिली है। वीडियो में एक तालिबानी लड़ाका है, जो बार बार अपना झंडा लगाने की कोशिश करता है लेकिन उसमें सफल नही हो पाता है