Crime
घर मे घुसकर दबंगों ने किया पत्रकार पर हमला जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के थाना हाईवे के अन्तर्गत सोंख रोड स्थित एक कालोनी में दबंगों ने पत्रकार और उसके रिश्तेदारों पर शुक्रवार रात घर में घुसकर हमला कर दिया।
सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनका मेडिकल कराया गया है तथा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में आज दोपहर बाद तहरीर दी गई है। दबंगो के हमले में एक राष्ट्रीय दैनिक के प़त्रकार अनिल अग्रवाल और उनके तीन रिश्तेदारों को अंदरूनी चोटें आई हैं। हमले की सूचना पर हाईवे थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने चार आक्रमणकारियों को हिरासत में ले लिया।
हमले का कारण किसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी के बाद दंबंगों द्वारा अचानक किया गया हमला है।