Bollywood
Trending

‘रंग दे तू मोहे गेरुआ…’ गाने वाले थे अरिजीत सिंह, ममता सरकार ने रद्द किया कॉन्सर्ट

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अरिजीत सिंह के गाने के बोल के चलते ममता सरकार ने कंसर्ट को अनुमति नहीं दी है.

प्राख्यात गायक अरिजीत सिंह का कोलकाता में प्रस्तावित कंसर्ट राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है. बीजेपी का आरोप है कि अरिजीत सिंह पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सम्मुख शाहरुख खान स्टारर फिल्म दिलवाले का गाना ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ…’ गाने वाले थे. हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि G-20 कार्यक्रम के चलते इस कंसर्ट को रद्द किया गया है. यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर इको पार्क में होना था. जबकि उसके ठीक सामने हॉल में G-20 का कार्यक्रम प्रस्तावित है. फिलहाल इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच की राजनीति गर्माने लगी है.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अरिजीत सिंह के गाने के बोल के चलते ममता सरकार ने कंसर्ट को अनुमति नहीं दी है. चूंकि इस कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री भी शामिल होने वाली थीं और इसमें अरिजीत सिंह कार्यक्रम की शुरुआत ही ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ…’ गाने से करने वाले थे. ऐसे में सरकार ने इसे रद्द कर दिया है. बीजेपी के इस आरोप के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सफाई दी है. कहा कि फिल्म फेस्टिवल और G-20 कार्यक्रम की तिथियां आपस में टकरा रही थीं. ऐसे में अरिजीत सिंह के कार्यक्रम की वजह से G-20 के आयोजन में बाधा की आशंका को देखते हुए कंसर्ट को रद्द किया गया है.

दिलवाले फिल्म का गाने का है मामला

जानकारी के मुताबिक ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ…’ शाहरुख खान स्टारर फिल्म दिलवाले का मुख्य गीत है. इसके अलावा यह अरिजीत सिंह का सबसे पापुलर गाना है. इस गाने को कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में एक बंगाली गीत के साथ रखा गया था. पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम ने बताया कि जी-20 कार्यक्रम को देखते हुए अरिजीत सिंह के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई है. उनकी इसकी वजह बताई है कि एक ही परिसर में दोनों कार्यक्रम होने थे और अरिजीत सिंह के कार्यक्रम की वजह से G-20 कार्यक्रम के प्रभावित होने की आशंका थी. जबकि इस कार्यक्रम में तमाम विदेशी डेलिगेट्स शामिल होने वाले हैं.

18 फरवरी का प्रस्तावित था कार्यक्रम

अब तक प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक अरिजीत सिंह का कंसर्ट 18 फरवरी को होना था. लेकिन अब सरकार ने कहा है कि यह कार्यक्रम फिर कभी होगा. सरकार ने कहा कि अरिजीत सिंह के कार्यक्रम में भारी भीड़ होने की संभावना है. इससे कानून व्यवस्था खराब हो सकती है. बताया जा रहा है कि एक सलमान खान के शो को भी टाला गया है. यह शो भी उसी परिसर में प्रस्तावित था. हालांकि इसकी तिथि 20 जनवरी निर्धारित थी.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: