MuslimNews

अबताहा मसूद बनी हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की पहली मुस्लिम महिला

22 साल की अबताहा मसूद ने हिजाब पहनकर ब्रिटेन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और इन्होंने एक रिकॉर्ड हासिल किया है हाल ही मे अबताहा मसूद दे हंड्रेट फॉर बर्मिंघम फीनिक्स खेली अबताहा मसूद अपने स्टाइल को लेकर काफी चर्चा मे रही

The Hundred A Professional Franchise

ये एक टूर्नामेंट हैं जिसमे इग्लैंड वेल्स और अन्य प्रमुख इसमें 8 पुरुष और 8 महिला टीमें शामिल है यह टूर्नामेंट इग्लैंड और वेल्स क्रिकेट bord द्वारा आयोजन किया जाता है इस टूर्नामेंट का आयोजन जुलाई और अगस्त 2021 में हुआ था

Representative image | News global |
Representative image | News global |

स्कॉटलैंड के मशहूर स्पिनर गेंदबाजों मे से एक थे जिनका जन्म पाकिस्तान के माता पिता ने दिया था जो लाहौर के रहने वाले थे अबता मकसूद को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का भूत सवार था मात्र 11 वर्ष की उम्र में ही अपने भाई से कोचिंग लेना शुरू कर दिया था

Representative image | News global |
Representative image | News global |

11 वर्ष की आयु मे ही अबताहा अपने स्थानीय क्रिकेट क्लब “पोलोक मे शामिल हो गई थी अबता मसूद मात्र 14 साल की उम्र में ही आयरलेंड के खिलाफ T20 स्कोटलेंड के अंडर 17 के प्रतिनिधित्व करने में शामिल किया गया था स्कॉटलैंड की तरफ से इन्होंने 17 बार अंतरराष्ट्रीय T20 मैंचों का राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व अबताहा मसूद ने अपने करियर मे 23 विकेट हासिल किए अब तक

इनके करियर की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं थी लेकिन अबताहा मसूद ने कभी हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया जिसका वह सपने देखती थी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: