Crime

आफताब के बचाव मे उतरा राशिद निकला विकास 35 की जगह 36 टुकड़े करने की कही थी बात

दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का समर्थन कर 35 की जगह 36 टुकड़े करने को जायज ठहराने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.

आरोपी युवक ने वीडियो में अपना नाम राशिद बताया था, जबकि युवक का असली नाम विकास है. दिल्ली में एक यूट्यूब चैनल को बयान देने के दौरान आरोपी युवक विकास ने राशिद बनकर श्रद्धा के 35 टुकड़ों को जायज बताया था. मुस्लिम कम्युनिटी के प्रति धार्मिक नफरत फैलाने के लिए विकास ने राशिद बनकर ये भड़काऊ बयान दिया था.

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी विकास पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी बुलन्दशहर के गांव मौलाबाद का रहने वाला है और उसके पिता का नाम चोखेलाल है.

वीडियो में विकास ने श्रद्धा की हत्या के तरीके को बताया था सही

अभी कुछ दिन पहले हुए एक वीडियो वायरल में आरोपी ने अपना नाम राशिद बताया था और अपने आपको बुलंदशहर का निवासी बताया था. इस वीडियो में विकास ने श्रद्धा की निर्मम हत्या के तरीके को जायज बताया था और कहा था कि गुस्से में ये सब हो सकता है. विकास के बयान के बाद समाज में मुस्लिम कम्युनिटी की खूब आलोचना हो रही थी. सोशल मीडिया पर पुलिस से लगातार राशिद को गिरफ्तार करने मांग की जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद लगातार पुलिस इसको तलाश कर रही थी और जानना चाह रही थी कि असल में मसला क्या है.

जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू की. जिसके बाद आज इसकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि पकड़ा गया युवक अपने आप को जो राशिद बता रहा था वह विकास है और वह बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद के गांव मौलाबाद का रहने वाला है. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया की विकास पर चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: